शादीशुदा मर्द से दिल्लगी और नजदीकियां एक नाबालिग लड़की के लिए मौत की वजह बन गई. इस कहानी में लव सेक्स और धोखा सब कुछ है. पर इस कहानी में एग रोल के एंगल ने तो सबको हैरान कर दिया. तारीख 3 फरवरी जगह समस्तीपुर में गांव बाबूपोखर के पास एक लड़की का शव मिला था. शव को देख के पता नहीं चल पा रहा था की लड़की नाबालिग है या बालिग. अब शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया की ये लड़की है कोन… फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जो खुलासा हुआ उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया…
बाबूपोखर इलाका में राजकुमार अपनी पत्नी संजू देवी के साथ रहता था. वहीं इनके पड़ोस में पायल (काल्पनिक नाम) नाम की लड़की रहती थी. पायल का राजकुमार के घर आना जाना लगा रहता था. दोनों ही अच्छे पड़ोसी थे. राजकुमार की पायल पर बुरी नजर थी और वह उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा. फिर पायल भी राजकुमार को पसंद करने लगी, और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे.
राजकुमार अपनी पत्नी से छुपाकर पायल से संबंध बनाता रहा. लेकिन जैसा कि हर कहानी में होता है, एक दिन राजकुमार की पत्नी घर का सामान लाने के लिए बाजार गयी. बाज़ार घर से बहुत दूर था इसलिए राजकुमार को पता था कि उसकी पत्नी को वापस आने में समय लगेगा, राजकुमार ने मौके का फायदा उठाया और पायल को घर बुला लिया. राजकुमार की बात सुनकर पायल भी घर आ गई, दोनों एक दूसरे के साथ सेक्स कर रहे थे. तभी अचानक राजकुमार की पत्नी आ जाती है.
नाबालिग से पति का अवैध संबंध
पत्नी संजू देवी ने अपने पति को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लेती है. पायल वहां से भाग जाती है. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच खूब लड़ाई होती है. पत्नी घर छोड़ के जाने की जिद पर अड़ जाती है. राजकुमार उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं मानती. तब राजकुमार संजू से कहता है तुम जैसा कहोगे मैं वैसा ही करूंगा और उस लड़की से कोई संबंध नहीं रखूंगा.
इसके बाद संजू देवी ने अपने पति से कहा कि तुम उस लड़की को मार डालो नहीं तो मैं उसे मार डालूँगी. अपनी पत्नी के दबाव में राजकुमार ने पायल को मारने की योजना बनाई. फिर एक दिन राजकुमार पायल को घर बुलाता है और उसे अंडे के रोल में जहर दे देता है. पायल तड़प-तड़प कर मर जाती है. पायल की हत्या के बाद शव को महिंद्रा एसयूवी 500 में लादकर सड़क किनारे फेंक देता है और वहां से भाग जाता है.
अगले दिन जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कुछ दिन बाद शव की पहचान कर ली. पुलिस ने जांच सुरू की. गुप्त सूचाना के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को उसने बताया कि एक दिन उसकी पत्नी दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद घटना की साजिश रची गई थी. आरोपी ने बताया कि मेरी पत्नी मुझ पर दबाव डाल रही थी कि मैं उस लड़की की हत्या कर दूं या फिर वह खुद उसकी हत्या कर देगी. पति ने पुलिस को बताया कि वह दबाव में आकर उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक योजना बनाई. इसके बाद नाबालिग लड़की को एग रोल में जहर देकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद दोनों ने लड़की की लाश को कंबल में लपेटकर कार से ले गए. शव को छुपाने के लिए दोनों ने बाबूपोखार के पास फेंक दिया और फिर फरार हो गए.