जांजगीर जिला के अकलतरा में चंडीपारा पामगढ़ से एक युवक मेहमान के घर घुमने गया था| वहां रिश्तेदार घर में एक नाबालिग युवती को अकेला पाकर उससे जबरदस्ती दैहिक शोषण की घटना को अंजाम दिया| जब पीड़िता ने डायल 112 को फोन करने का प्रयास किया|
घटना को अंजाम देने के बाद युवक युवती का मोबाईल लूट कर फरार हो गया| थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने अन्य राज्य भाग रहे आरोपी युवक बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है| आरोपी युवक के खिलाफ धारा 342,376,394 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट भादवि के कार्यवाही की जा रही है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30/05/24 को सुबह पीड़िता के माता पिता दोनों काम करने चले गये थे घर पर नाबालिग पीड़िता अकेली थी सुबह के 10 बजे आरोपी राजेश लहरे पीड़िता के घर मेहमानी मे आया था| दोपहर करीबन 02/30 बजे राजेश लहरे घर मे सुना पन का फायदा उठाकर पीडिता के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा|
तब पीडिता चिल्लाने की कोशिश की तो घर का दरवाजा अंदर से बंद कर पीडिता के मुंह को चुनरी से दबा दिया। पीडिता छुडाकर भागने लगी तब पकड़कर जबरदस्ती दैहिक शोषण किया। जब पीड़िता ने डायल 112 को फोन करने का प्रयास किया| तब आरोपी ने उसके मोबाइल को लूट कर भाग गया| इसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 342,376,394 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने के फिराक मे था मुखबिर की सूचना पर आरोपी को तत्काल घेराबंदी करते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर थाना लाया गया| आरोपी राजेश लहरे से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किए जाने एवं मामले में लूट के मोबाइल को बरामद किया गया। आरोपी राजेश लहरे का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 31.05.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।