राजस्थान-जयपुर में कार और पिकअप आमने-सामने भिड़ीं, मासूम समेत तीन लोगों की मौत

जयपुर.

जयपुर रोड पर नौरंगदेसर के पास कल देर रात कार और पिकअप में हुई आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ का एक परिवार बीकानेर में गमी में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहा था।

नौरंगदेसर के पास श्री डूंगरगढ़ से आ रही पिकअप और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कल्याण दत्त, मनोज की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक मासूम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वही पूजा, निशा, गोपी, बुद्धप्रकाश और रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है, जहां रमेश और पूजा की हालत नाजुक बनी हुई है।

See also  NCERT ने इतिहास पाठ्यक्रम में किया बड़ा बदलाव, अकबर-टीपू की ‘ग्रेट’ उपाधि हटाई