CG : 55 साल का व्यक्ति बना हैवान, मूकबधिर बच्ची को बनाया हवस का शिकार

0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना से ये खबर आई  है, जहाँ 55 वर्षिय एक हैवान ने मूक बधिर 15 वर्षिय आदिवासी बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, पीड़िता मूक बधिर बच्ची का पड़ोसी है, जो इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, यह पूरी घटना शुक्रवार यानी 27 सितंबर की है।

हालांकि, 55 वर्षीय पड़ोसी जो नाबालिग बच्ची का पड़ोसी था, घर मे परिवार नही था, उसी दौरान किसी तरह बहला फुसलाकर अपने घर बुलाया, और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

वहीं, जब नाबालिग पीड़िता के मां- बाप घर आये, और बच्ची को घर मे न देख माँ बाप ढूंढने जाने वाले ही थे, उसी समय बच्ची दूसरे दरवाजे से घर में अपनी अंडरगारमेंट पकड़े आयी, और सारे वाक्ये को इशारों में माँ बाप को बताया, तब तक यह दरिंदा उनके घर से फरार हो गया।

दरअसल, अब जब मां बाप पीड़िता के साथ पुलिस को यह वाक्या बताया, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते टीम बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल, थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते ही पुलिस ने अपने तमाम बल बिछाकर निशानदेही पर आरोपी को धर दबोचा है, आरोपी को गिरफ्तार कर 376 पोक्सो एक्ट पर कार्यवाही कर रही है। वहीं जांच में अन्य  तथ्य भी आने की संभावना है, जिन्हें देखते अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है।