संशोधित : पामगढ़ ब्लॉक में 11 दिनों तक बिजली में होगी कटौती, सुबह 8 से दोपहर 2 बजे बिजली बंद

0
54

जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में 16 अक्टूबर  से 27 अक्टूबर तक बिजली प्रभावित रहने वाली है। लगभग पामगढ़ ब्लॉक में आने वाले सभी गांव में क्रमशः बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बिजली प्रवाह बंद रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली को ध्यान में रखते हुए यह कार्य 11 केवी लाइनों के रखरखाव मरम्मत  सुधार कार्य के लिए किया जा रहा है।

16 अक्टूबर  को भैंसों सेमरिया नवापारा झिलमिली

17 अक्टूबर  को जेवरा बोरसी, बोहरडीह केसला, रसौटा मेकरी महका मेट रिवापार

18 अक्टूबर  को कोसला बारगांव पेंड्री भवतरा बुंदेला पनगांव

19 अक्टूबर  को पामगढ़ चंडीपारा डूडगा

20 अक्टूबर  कुथूर ससहा भुइगांव मुड़पार हिर्री सिर्री खरखोद शुक्ला भाटा

21 अक्टूबर  को मुड़पार सिल्ली जोगीडीपा

22 अक्टूबर  को पचरी भलवाही हेड्सपुर चंडीपारा भैंसों कोडाभाट तनौद नवागांव कमरीद खरगहनी देवरघटा

23 अक्टूबर  को पामगढ़ कूटराबोड़ भदरा नेवराबंद

24 अक्टूबर  को पामगढ़ चंडीपारा मेउभाटा

25 अक्टूबर  को डोंगाकोहरोद रोझनडीह

26 अक्टूबर  को कोसीर ढाबाडीह जौरेला

27 अक्टूबर  को भिलौनी धनगांव मेहंदी मेउ भाटा