महिला के चुम्मा के लिए शख्स ने लगाई सीढ़ी, विडियो देख नहीं रोक पाएँगे हंसी

महिला के चुम्मा के लिए शख्स ने लगाई सीढ़ी, विडियो देख नहीं रोक पाएँगे हंसी  : सोशल मीडिया की गलियों में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते हैं और उनमें से अधिकतर पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर आते ही होंगे। उन्हीं सभी पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर अतरंगी होते हैं, वो वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़, कभी लड़ाई, कभी स्टंट और कभी डांस का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़े :-पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाना पहुंचा बुजुर्ग, पुलिस वाले हैरान, जाँच में जुटी पुलिस

 

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला अपने बिस्तर पर बैठी हुई है। तभी एक शख्स जिसका कद कम है, वो एक सीढ़ी लेकर आ जाता है और बिस्तर के पास लगा देता है। महिला बेड पर खड़ी हो जाती है और उस सीढ़ी को पकड़ लेती है। इसके बाद वो आदमी उस सीढ़ी पर चढ़ता है और महिला के माथे को चूमता है। अब शख्स ने इस काम को जिस तरह से किया, उसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़े :-बीच सड़क सांड का आतंक, बाइक पर जा रही बाप-बेटी को कुचला, बचाने आया युवक भी घायल

 

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर humourshubb नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुन्ना भैया ने ठीक बोला था। दूसरे यूजर ने लिखा- जहर की जरूरत है। तीसरे यूजर ने लिखा- दद्दा त्यागी। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुन्ना भैया के मुताबिक दद्दा त्यागी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Altaf Pinjari (@humourshubb)

 

जयमाला में दुल्हे का दोस्त कर रहा था नौटंकी, स्टेज़ में ही दुल्हन ने कूट दिया, देखकर ससुरालवाले हैरान, कोमा में पहुंचा दूल्हा

Join WhatsApp

Join Now