फेसबुक गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा युवक, गर्लफ्रेंड निकली पत्नी, पति के उड़े होश, मामला पहुंचा थाना

फेसबुक गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा युवक, गर्लफ्रेंड निकली पत्नी, पति के उड़े होश, मामला पहुंचा थाना

फेसबुक गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा युवक, गर्लफ्रेंड निकली पत्नी, पति के उड़े होश, मामला पहुंचा थाना  : पत्नी ने अपने ही पति की वफादारी जांचने के लिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई। पत्नी के बिछाए इस जाल में पति रंगे हाथो पकड़ा गया। पति करीब दो महीने से फेसबुक पर पत्नी को गर्लफ्रेंड समझकर बात करता रहा और जब मिलने पहुंचा तो सामने पत्नी को देख उसके होश उड़ गए।

 

इसे भी पढ़े :- कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना में घर, जाने विस्तार से

 

ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शक में डूबी पत्नी ने अपने ही पति की वफादारी जांचने के लिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाई। पत्नी के बिछाए इस जाल में पति रंगे हाथो पकड़ा गया। पति करीब दो महीने से फेसबुक पर पत्नी को गर्लफ्रेंड समझकर बात करता रहा और जब मिलने पहुंचा तो सामने पत्नी को देख होश उड़ गए। पत्नी ने कहा, जिससे तुम मिलने आए हो वो मैं ही हूं। दोनों में झगड़े हुए और मामला महिला थाना पहुंच गया। काउंसलिंग के बाद अब रिश्ता बच सका है।

 

इसे भी पढ़े :-13 साल के छात्र से गर्भवती हुई 23 साल की शिक्षिका, कोर्ट के आदेश के बाद हुआ गर्भपात

 

फेसबुक गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्टोरेंट पहुंचा युवक, गर्लफ्रेंड निकली पत्नी, पति के उड़े होश, मामला पहुंचा थाना  : घटना ग्वालियर के माधौगंज क्षेत्र की है। यहां रहने वाली 23 वर्षीय युवती की अरेंज मैरिज प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी को पति की गतिविधियों पर संदेह होने लगा। पति का अक्सर फोन पर व्यस्त रहना, मोबाइल लॉक रखना और देर रात तक व्हाट्सऐप पर चैटिंग करना पत्नी के शक को बढ़ाता गया, लेकिन पति हर बार यही कहता कि मैं बस तुम्हारा हूं।पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी ने एक तरकीब सोची। पत्नी ने नए नंबर से व्हाट्सऐप चालू किया और फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाई। पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। पति जाल में फंस गया और फेक आईडी पर उसने बात करना शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उसने खुद को कुंवारा और मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करना बताया।

 

इसे भी पढ़े :-महिला डांसर को चूमते और अश्लील हरकत करते बीजेपी नेता, विडियो वायरल

 

करीब दो महीने तक बातचीत चली। फिर युवक ने वॉयस कॉल के लिए जिद पकड़ ली। इस पर पत्नी ने अपनी बहन से आवाज बदलकर उसकी बात कराई। आखिर में रेस्टोरेंट में मिलना तय हुआ। कुछ दिन पहले जब युवक रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो सामने पत्नी बैठी मिली। महिला थाने में हाल ही में 8 मामले आए हैं, जिसमें पत्नी ने पति की जासूसी की। सोशल मीडिया पर किसी लड़की के नाम से आईडी बनाकर पति को रिक्वेस्ट भेजी और उससे बातचीत कर पकड़ा है। वही इस मामले को लेकर सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया है कि परामर्श के बाद मामला सुलझ गया है।

 

 

स्टेज़ में दुल्हे ने बढ़ाया हाथ, दुल्हन ने थूक दिया उसके हाथ पर, विडियो हुआ वायरल

Join WhatsApp

Join Now