CG : आरोपी की माँ से सेक्स की डिमांड, आरक्षक हुआ सस्पेंड, बेटे को छुडवाने के नाम पर करता था छेड़छाड़

आरोपी की माँ से सेक्स की डिमांड : दुर्ग जिले के भिलाई में एक महिला ने पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंढ़े पर गलत तरीके से छूने (बैड टच) का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका बेटा पॉक्सो मामले में जेल में बंद है। आरक्षक ने उसे बाहर निकालने में मदद करने के नाम पर छेड़छाड़ की।

आरोपी की माँ से सेक्स की डिमांड, आरक्षक ने प्राइवेट पार्ट को छुआ

महिला ने बताया कि आरक्षक ने प्राइवेट पार्ट को छुआ। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2)(क)(i) के तहत केस दर्ज किया। दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने बुधवार शाम को आरोपी आरक्षक को सस्पेंड भी कर दिया है।
आरोपी की माँ से सेक्स की डिमांड : दरअसल, मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला ने थाने के आरक्षक अरविंद मेढ़े के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा पॉक्सो मामले में जेल में बंद है। जब यह बात आरक्षक को पता चली तो वह फोन कर उसे छुड़ाने की बात कहता ​था। पीड़िता ने बताया कि आरक्षक अरविंद ने उसे फोन करके मंगलवार को चरोदा बस स्टैंड पर बुलाया था। जब वह वहां पहुंची, तो आरक्षक ने गलत तरीके से छुआ और संबंध बनाने का दबाव बनाया।
आरोपी की माँ से सेक्स की डिमांड : महिला ने कहा कि वह अभी यह सब नहीं कर सकती। उसने पीरियड होने की बात कही। इस पर आरक्षक ने महिला का प्राइवेट पार्ट चेक किया। महिला ने बताया कि उसके बाद आरक्षक ने मुझे छोड़ दिया और कहा कि 2 दिन बाद फिर आओ, तब तुम्हारे बेटे को मैं छुड़वाऊंगा। इस बीच वो मुझे बार-बार फोन कर मिलने के लिए दबाव बनाता था। आरक्षक कह रहा था कि मुझसे एक बार मिलो, उसके बाद मैं तुम्हारे बेटे को जेल से छुड़वा दूंगा।
See also  CG : पति की हत्या कर फरार हुई महिला, जंगल से गिरफ्तार किया पुलिस ने