Sahara Refund, सरकारी पोर्टल से शुरू हुए रिफंड की प्रक्रिया, जाने किसे मिलेगा रिफंड?

नई दिल्ली: Sahara Refund सहारा की निवेश योजनाओं में देशभर के लाखों निवेशकों का पैसा कई साल से फंसा हुआ है। सरकार ने इसी साल जुलाई में एक खास पोर्टल लॉन्च किया। इससे सहारा के निवेशकों को उनका फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकेगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा ग्रुप की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के जमाकर्ताओं के लिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे उन लाखों निवेशकों को राहत मिलेगी जो कई साल से अपनी गाढ़ी कमाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sahara Refund : सहारा पर आरोप है कि उसकी कंपनियों ने निवेशकों से 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अवैध तरीके से जमा की और उसे वापस नहीं लौटाया। इन कंपनियों और उनके मालिक सुब्रत रॉय पर पोंजी स्कीम चलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे। सितंबर में केंद्र सरकार ने बताया था कि करीब 5.43 करोड़ निवेशकों ने 1,13,504.124 करोड़ रुपये का दावा किया था। इनमें से 26,25,090 वास्तविक जमाकर्ताओं को कुल 5,053.01 करोड़ रुपये की राशि वापस की जा चुकी थी।

See also  केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, देखें कब से कर सकते हैं आवेदन
Sahara Refund
Sahara Refund

Sahara Refund, किसे मिलेगा रिफंड?

एक अनुमान के मुताबिक दिसंबर 2026 तक करीब 32 लाख निवेशक अपने दावे दाखिल कर सकते हैं। अगस्त 2012 में शीर्ष अदालत ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड को निवेशकों का पैसा लौटाने का निर्देश दिया था। इसके बाद सेबी-सहारा एस्क्रो खाता बनाया गया था जिससे अब तक भुगतान किया जा रहा है।

Sahara Refund : जिन निवेशकों ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (लखनऊ), सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी लिमिटेड (लखनऊ), हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (कोलकाता) और स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में पैसा लगाया था, उन्हें अब रिफंड मिलेगा। इन समितियों के निवेशक अब किसी भी दफ्तर जाए बिना ऑनलाइन ही अपने रिफंड का दावा कर सकते हैं।

Sahara Refund
Sahara Refund

Sahara Refund, रिफंड पोर्टल क्या है?

सीआरसीएस (सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज) सहारा रिफंड पोर्टल एक सरकारी वेबसाइट है। इसे सहारा के निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल से जमाकर्ता सीधे अपने पैसे वापस पा सकते हैं, इसमें किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं है। यह एक सुरक्षित और पारदर्शी तरीका है। बहुत से निवेशकों ने पहले ही इस पोर्टल से सफलतापूर्वक अपना रिफंड प्राप्त कर लिया है। खास बात यह है कि अगर किसी निवेशक ने चारों समितियों में पैसा लगाया है, तो वह एक ही फॉर्म भरकर सभी का दावा कर सकता है।

See also  मुद्रा लोन, 10 लाख तक तत्काल लोन, बिना किसी गारंटी के ऑनलाइन लोन

 

Sahara Refund
Sahara Refund

Sahara Refund, रिफंड पाने का आसान तरीका

Sahara Refund : जमाकर्ता सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है:
1. सबसे पहले पोर्टल के होमपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
2. अपना आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।
3. कैप्चा भरें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
4. आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरिफाई करें।
5. रजिस्ट्रेशन के बाद, ‘डिपॉजिटर लॉगिन’ पर जाएं।
6. ओटीपी से वेरिफाई करें और आपकी जानकारी अपने आप आ जाएगी।
7. फिर ‘क्लेम फॉर्म’ भरें। इसमें अपनी समिति चुनें, जमा की गई राशि का विवरण दें और पासबुक या सर्टिफिकेट नंबर जैसी जानकारी भरें।