पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी निवेश स्कीम है। पीपीएफ, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है, जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। पीपीएफ खाते को देश के किसी भी बैंक में खुलवाया जा सकता है। बैंकों के अलावा, आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में सालाना 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इस अकाउंट की कई खास बातें हैं। आप चाहें तो इसमें सालाना एकमुश्त निवेश कर सकते हैं या किस्तों में भी पैसे जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-दिव्यांग व विकलांग छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, 12वीं कक्षा के बाद मिलेंगे 50 हजार, ऐसे करें आवेदन
पीपीएफ पर मिल रहा है 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज
केंद्र सरकार, पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर अभी 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रही है। इस स्कीम में सालाना कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। ये स्कीम 15 साल में मैच्यॉर हो जाती है। लेकिन, इसे 5-5 साल के अंतराल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इस तरह से पीपीएफ खाते को अधिकतम 50 साल तक चलाया जा सकता है। ध्यान रहे कि पीपीएफ खाते को लगातार चलाने के लिए हर साल इसमें कम से कम 500 रुपये जमा करना अनिवार्य है। अगर आप किसी साल इसमें कम से कम 500 रुपये भी जमा नहीं करते हैं तो आपके खाते को बंद कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-डेयरी फार्मिंग लोन योजना, गाय, भैंस, भेड़, बकरी के आधार पर बैंक करती है फाइनेंस, पैसा सीधे खाता में
पीपीएफ स्कीम में निवेश करने के साथ मिलती है लोन की सुविधा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते पर आप लोन की भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम के साथ निवेशकों को खाते में जमा कुल राशि का 25 प्रतिशत लोन के रूप में मिल सकता है। पीपीएफ खाता खुलवाने के 5 साल बाद आप एक बार 50 प्रतिशत रकम निकाल सकते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में अगर हर साल 1 लाख रुपये का निवेश करें तो 25 साल बाद गारंटी के साथ कुल 68,72,010 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके निवेश के 25,00,000 रुपये और ब्याज के 43,72,010 रुपये शामिल हैं। पीपीएफ स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस विजिट कर सकते हैं
बड़ा ऑफर POCO X6 Neo 5G पर 40 प्रतिशत की छूट, 20 का मोबाइल मात्र 12 हजार में