महाकुंभ : यात्रियों से खचाखच भरे ट्रेन में एक यात्री को जाना था बाथरूम, देखें वहां तक पहुंचना था एक जंग

0
235

महाकुंभ (Maha Kumbh) में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाने के लिए देश और दुनिया भर से लोग प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर स्नान करने के लिए लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. लोग किसी भी हाल में इस पुण्य को अर्जित करने का मौका अपने हाथ से नहीं देना चाह रहे हैं, इसलिए ट्रेनों में टिकट कंफर्म न होने पर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. आए दिन ऐसे कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं जो विचलित करने वाले हैं. इसी कड़ी में ट्रेन (Train) से एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यात्रियों से खचाखच भरे ट्रेन में एक यात्री बाथरूम जाने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है.

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र, घर बैठे कैसे करें डाउनलोड, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dixitabhiofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार न सिर्फ लोग देख रहे हैं, बल्कि हैरान भी हो रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये भैया पूरे खिलाड़ी है, जबकि दूसरे ने लिखा है- रियल लाइफ स्पाइडरमैन और तीसरे यूजर ने लिखा है- इनको जोर की लगी है.

 

इसे भी पढ़े :-अमेज़न (Amazon) से कैसे कमाए पैसे, जाने 12 तारीखे जो आपको देगें लाखों रुपए

 

वायरल हो रहा यह वीडियो ट्रेन के अंदर का है, जिस पर लिखा है महाकुंभ 2025, मौनी अमावस्या. हो सकता है कि महाकुंभ जाते समय ट्रेन में इस वीडियो को बनाया गया हो. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरी ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई है और पैर रखने तक के लिए जगह नहीं बची है. इसी बीच एक शख्स बाथरूम की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. ज्यादा भीड़ होने की वजह से वो नीचे नहीं उतर पाया और ऊपर-ऊपर से ही बाथरूम की तरफ जाने लगा. वो ऊपर की सीटों पर बारी-बारी से पैर रखते हुए आगे बढ़ता है, जबकि नीचे पूरा डब्बा यात्रियों से भरा हुआ दिखाई दे रहा है.

 

LIC आधार शिला स्कीम, छोटी बचत से होगा लाखों का मुनाफा, सकता है तगड़ा रिटर्न