श्रद्धा कपूर के इस क्रेजी फैन ने फोटोशॉप कर किया ऐसा कमाल

नई दिल्‍ली: फिल्‍मी सितारों के लिए लोगों का क्रेजी होना कोई नई बात नहीं. हालांकि कुछ समय पहले तक फैंस के पास अपने प्‍यार को जाहिर करने का कोई तरीका नहीं था. लेकिन सोशल मीडिया के इस जमाने में आप अपनी इन भावनाओं को जाहिर भी कर स‍कते हैं और ये बता भी सकते हैं कि आप उन्‍हें कितना चाहते हैं. हमारे आसपास ऐसे ढेरों लोग दिख जाएंगे जो अपने फेवरेट स्‍टार को दीवानगी की हद तक चाहते हैं. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का भी एक ऐसा ही फैन है जो पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. श्रद्धा का यह फैन उनकी हर फोटो को अपनी फोटो के साथ किसी न किसी तरह से फोटोशॉप कर लेता है. फैन ने श्रद्धा के फिल्‍मी सीन्‍स से लेकर स्टिल फोटो तक में फोटोशॉप के जरिए खुद को न सिर्फ फिट किया बल्‍कि अपनी फेवरेट एक्‍ट्रेस का ध्‍यान खींचने के लिए चीज़ी कैप्‍शन भी लिख डाले.(publish-ndtv india)

Join WhatsApp

Join Now