छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं नामकरण की राजनीति पर परिचर्चा आज 

हम भारत के लोग सामाजिक संस्था  द्वारा साप्ताहिक संवाद श्रृंखला का आयोजन किया गया है, परिचर्चा शनिवार की शाम 5 बजे रायपुर के गुरु घासीदास नगर घड़ी चौक के स्थित  डॉ आंबेडकर प्रतिमा अंबेडकर चौक के रखी गई है |  परिचर्चा का विषय छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं  नामकरण की राजनीति:कल,आज और कल  रखा गया है, परिचर्चा के दौरान उत्तरप्रदेश के पुष्पेंद्र यादव फर्जी इनकाउंटर  और  छत्तीसगढ़ के युवा क्रांतिकारी साथी सोनू रुद्र ध्रुव ने मनुवाद से लड़ते लड़ते आत्म हत्या, इन दोनों क्रांतिकारी साथियों को सभा के पश्चात कैंडल प्रज्वलित कर  श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे |

See also  छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री साय ने की बस्तर दशहरा पर्व की समीक्षा, ऐतिहासिक पर्व की गरिमा के अनुरूप हों कार्यक्रम