India vs South Africa 3rd Test: मुकाबला कुछ देर में शुरू होगा

0
231

रांची। India vs South Africa 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच कुछ देर में यहां शुरू होगा। भारत 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सफाया करने के इरादे से मैदान मे उतरेगा जबकि मेहमान टीम को इरादा कुछ हद तक प्रतिष्ठा बचाने का रहेगा।

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारतीय टीम प्रबंधन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर रहा था लेकिन उन्हें शुक्रवार को बाएं कंधे में चोट लग गई। उनकी जगह झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया है लेकिन अंतिम क्षणों में टीम से जुड़े इस गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना कम दिख रही है। इसके चलते उमेश यादव के प्लेइंग इलेवन में बने रहने की संभावना है, वैसे एक विकल्प हनुमा विहारी को मैदान में उतारने का हो सकता है क्योंकि वे पार्टटाइम स्पिनर भी हैं।
भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में मेहमान टीम की परेशानी को बढ़ाए रखा है। वैसे भी इस मैदान पर जडेजा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच प्रतिष्ठा बचाने का होगा। भारत 3 या ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में उसका कभी भी सफाया नहीं कर पाया है इसके चलते फॉफ डु प्लेसिस की टीम किसी भी हाल में इस मैच में हार से बचना चाहेगी। टीम को इस मैच में ओपनर ऐडन मार्करैम और स्पिनर केशव महाराज की कमी खलेगी। मार्करैम की जगह जुबैर हमजा को मौका मिलना तय है। इसी तरह महाराज की जगह डेन पिट की प्लेइंग इलेवन में वापसी भी तय दिख रही हैं। यदि लुंगी नजीडी फिट रहे तो उनको एनरिच नोर्त्जे की जगह मौका मिल सकता है। महाराज को दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के शॉट पर डाइव लगाकर गेंद रोकते वक्त कंधे में चोट लगी थी और इसके चलते वे इस मैच से बाहर हो गए। मार्करैम इस मैच से बाहर होने के लिए खुद जिम्मेदार हैं, उन्होंने दूसरे टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मुक्का इतनी जोर से मारा था कि कलाई में फ्रैक्चर हो गया था।

रांची के जेएससीए स्टेडियम में गेंद तीसरे दिन से टर्न होना शुरू होगी, इसके चलते दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। दोनों टीमें पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ाकर विपक्षी टीम को दवाब में लाना चाहेगी। मैच के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की आशंका है जिसकी वजह से खेल प्रभावित होगा।

टीमें (संभावित) – भारत : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव/शाहबाज नदीम/हनुमा विहारी।

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्नगर, जुबैर हमजा, थियूनिस डी ब्रूएन, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, सेनुरान मुथुसामी, वर्नोन फिलेंडर, एनरिच नोर्त्जे/लुंगी नजीडी, डेन पिट, कगिसो रबाडा।