जांजगीर के ब्यापारी से  28 लाख 6 सौ रूपये की ऑनलाइन ठगी   

0
298

जांजगीर-चांपा। शादी डॉट काम के जरिए लड़की के संपर्क में आकर छत्तीसगढ़ के एक मोदी ने अपना लाखों रुपए गंवा बैठा। लड़की ने खुद को लंदन की रहने वाली बताकर युवक को अपने झांसे में लिया और उसके साथ 28 लाख 6 सौ रूपये की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। धोखाधड़ी का शिकार युवक ने आज मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की हैै।।जानकारी के अनुसार जांपा निवासी ठेकेदार गुलाब मोदी ने बताया कि शादी डॉट काम के माध्यम से जिस लड़की से संपर्क हुआ था वह लड़की लन्दन की रहने वाली बताई जा रही है। लड़की ने खुद को लन्दन की बड़ी एग्रो कम्पनी से जुड़ना बताया था। वहीं, 1 हजार डॉलर के बीज खरीदने पर 28 सौ डॉलर की कमाई का झांसा दिया था। ठेकेदार, उस लड़की से बात करते झांसे में आ गया और 28 लाख गंवा बैठा। पुलिस की जांच के बाद सभी स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर लड़की लन्दन की है या फिर कहीं और की। ठेकेदार ने झांसे में आकर 4 किस्तों में अलग-अलग बैंकों में राशि जमा किया था।.ठेकेदार गुलाब मोदी ने उसके बताए बैंक अकाउंट में पहली किश्त 10 लाख रू आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया, जिसके बाद बीज की डिलीवरी आई। इसके साथ ही दिल्ली का एक क्लांईट भी एक्टिव हो गया, जो गुलाब मोदी से खरीदी मूल्य से काफी ज्यादा मूल्य पर उसका बीज खरीदी करने तैयार हो गया, मगर उसने गुलाब मोदी के पास मौजूद स्टाक से काफी ज्यादा स्टाक की डिमांड की, जिसके बाद गुलाब मोदी ने तकरीबन 28 लाख 6 सौ रूपये का बीज खरीदा।पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि बीज आया, मगर खरीददार और उस लड़की का नंबर बंद हो गया। लगातार छानबीन के बाद कुछ हाथ नहीं लगा, तब पीड़ित ठेकेदार गुलाब मोदी ने चाम्पा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।