निशु बंजारे (पामगढ़) की रायपुर में की गई प्रस्तुति

Johar36garh(Web Desk)| 
हारमोनियम प्ले पिता – सरोजमणि बंजारे
तबला वादक – शिक्षक फनिरम जांगडे
आपको बता दे की पामगढ़ के बारगांव की कक्षा 11वी में पढ़ने वाली नीशू बंजारे पिता सरोजमणि बंजारे का चयन राष्ट्रीय स्तर के गायन प्रतियोगिता के लिए हुआ है | राष्ट्रीय स्तर का कला उत्सव 2 से 5 जनवरी को भोपाल में आयोजित की गई है |  नीशू जांजगीर जिला से चयनित होने वाली एकमात्र छात्रा है, इसके अलावा बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी और रायपुर के कुल 8 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है |

https://twitter.com/J36garh/status/1211157657739919361?s=20

See also  CG : सब्जी लाने गया जवान लापता, 56 दिनों बाद पुलिस ने ढूंढा, बताया कि पत्नी करती थी टॉर्चर