मालखरौदा में मान्यवर कांशीराम की जयंती पर हुई परिचर्चा

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के मालखरौदा में  भीम युवा चेतना समिति द्वारा मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन किया गया | इस दौरान समिति ने वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा कर मान्यवर के कही बातों को याद किया गया | साथ ही महापुरुष की संघर्ष सामाजिक और आर्थिक सुधार, राजनैतिक  विषय में चर्चा परिचर्चा किया गया।इस मौके पर सुरेश अजगळे, विनय रात्रे, राम कुमार टंडन,  हीरा लाल लहरे, क्रांति लहरे, दीपक अजगळे  अध्यक्ष भीम युवा चेतना समिति , फलेश्वर सोनवानी उपाध्यक्ष, शिवेंद्र लहरे, सत्येंद्र भारद्वाज ,रविन्द्र रात्रे बिट्टू,राजतिलक बंजारे,विजय धिरहे, अजय बंजारे, सुशील रात्रे,प्रकाश लहरे, अरुण लहरे,हुपेंद्र, सुनील बंजारे के उपस्थित थे | 

See also  CG : मूक बधिर बहु को बनाया हवस का शिकार, अधेड़ नाना ससुर ने दिया घटना को अंजाम