आम के पेड़ पर युवक ने लगाई फ़ांसी कारण अज्ञात, मुलुमला थाना के इस गांव का मामला

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले के मुलमुला थाना अकलतरा तागा में एक युवक ने आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्डम लिए भेज दिया है |
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा मुलमुला थाना के तागा स्थित पावर ग्रिड कंपनी के सामने टंगिया ताल के पास एक आम के पेड़ में 19 वर्षीय विशाल दरवेश पिता चतुर दरवेश का शव गुरुवार की सुबह फंदे में झूलता हुआ मिला |  सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी |  पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |  युवक ने क्यों फांसी लगाई यह कारण अभी अज्ञात है |  युवक के जेब से मोबाइल ईयर फोन मिला है |

Join WhatsApp

Join Now