गुनाहगार कौन, सजा किसको, ये वीडियो काफी दर्दनाक है

Johar36garh (Web Desk)| इस महामारी ने सब का जीना मुहाल कर दिया है |  ऐसे समय में सभी संयम से काम ले रहे है क्योंकि देश के सभी लोग महामारी से सहम गए हैं, इसके बाद भी यह सब करना क्या जरूरी है| यहां किसके गुनाहों की सज़ा किसे और किस रूप में मिल रही है.. 

https://twitter.com/BrprinceN/status/1269611740309991424?s=20

इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे बीरगांव इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ये पूरा वीडियो रविवार सुबह का ही बताया जा रहा है.

उक्त पुलिस अधिकारी ने आने-जाने वालों पर एक बार लाठियां नहीं बरसाई बल्कि तीन-चार अलग-अलग लोगों पर हमला किया. ऐसा भी नहीं है कि पुलिस के इस अधिकारी ने लाठी एक बार मारी हो, पूरी ताकत से जब तक उसका मन नहीं भरा तब तक वो लाठियां भांजता रहा. इतना ही नहीं इस पुलिस अधिकारी ने ये भी सोचा कि वो इतनी बेरहमी से पिटाई कर रहा है. एक वीडियो में तो टीआई उपाध्याय बाइक सवार युवक की कमर में ताबड़-तोड़ लाठियां बरसाते दिख रहा है. ये वीडियो काफी दर्दनाक है, लेकिन उक्त पुलिस कर्मचारी की करतूत दिखाना जरूरी है, इसलिए हम इस वीडियो को दिखा रहे है.

See also  छत्तीसगढ़ में बाढ़ के पानी में बह गई कार, पति-पत्नी और उनके दो बच्चे की दर्दनाक मौत, ड्राइवर ने तैरकर बचाई अपनी जान