छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, सैनिकों की हत्या नहीं की जायेगी बर्दास्त Video

Johar36garh (Web Desk)|पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस घटना में एक अफसर और दो सैनिक शहीद हो गए। सीमा पर चीन की नापाक करतूत सामने आने के बाद आज पूरे देश में आक्रोश दिख रहा है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, सैनिकों की हत्या नहीं की जायेगी बर्दास्त Videoछत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका है। वहीं चीन के झंडे फाड़कर विरोध जताया है। राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में अंबेडकर चौक के पास प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, सैनिकों की हत्या नहीं की जायेगी बर्दास्त Videoजांजगीर जिला में कचहरी चैक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुश्री शशिकांता राठौर, प्रवक्ता रफीक सिद्दिकी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल एवं अन्य कांग्रेस जनों की उपस्थिति में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग सहित चीनी झंडे का दहन करते हुए चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केन्द्र की मोदी सरकार की विदेश नीति एवं कूटनीति पर पुर्न विचार करते हुए चीन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात कही । नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया ने कहा कि 40 वर्ष पूर्व चीन की सेना ने भारतीय सेना की जान ली थी लेकिन केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की कमजोर विदेश नीति एवं रक्षा नीति के चलते आज देश की सीमाएं असुरक्षित होते जा रही हैं । विगत 6 महिने से भारत चीन सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ जारी होने के बावजूद चीन के नापाक इरादों को ना भापते हुए सरकार द्वारा उचित समय पर निर्णय न लेने की वजह से आज भारत के वीर सैनिकों को शहीद होना पड़ा । देश की जनता सैनिकों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगी ।

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, अजीत सिंह राणा, परमेश्वर निर्मले, ऋषि शर्मा, गिरधारी यादव, हृषिकेश उपाध्याय, हीरा उपाध्याय, भोलू यादव, हरदेव टंडन, अनिल राठौर, चुन्नू थवाईत, पार्षदगण रामविलास राठौर, विष्णु यादव, रामकुमार यादव, संतोष गढ़ेवाल, देव कुमार पाण्डेय, सत्यप्रकाश मुन्ना सिंह, अनिल राठौर, बसंत अग्रवाल, राजू शर्मा, गोविन्दा परमहंस, अतिक कुरैशी, गज्जू भाई, दीपक राज आसना सहित अन्य कांगे्रसजन उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला, सैनिकों की हत्या नहीं की जायेगी बर्दास्त Videoतागा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव के नेतृत्व में चीन देश का झंडा जलाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए और करो ना को यहां से चीन में ही विराजमान होने के लिए निवेदन किया गया | इसमें मुख्य रूप से ठाकुर लव सिंह अमित यादव अजीत बरेठ,  पिंकू यादव अशोक सूर्यवंशी मंटू कश्यप सुरेश यादव कान्हा एवं सुधीर यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Join WhatsApp

Join Now