कोनारगढ़ के प्रधान पाठक को सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई

Johar36garh (Web Desk)|शिक्षा विभाग से कोनारगढ में कार्यरत उदय प्रताप सिंह प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास कोनारगढ में सेवा निर्मित पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई कोनारगढ स्कूल शिक्षा द्वारा समारोह आयोजित कर उन्हें उनके कार्यों को याद करते हुए बेदाग रुप से  सेवानिवृत दिया गया स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोनारगढ के शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास में विदाई कार्यक्रम रखा गया था शिक्षा विभाग कोनार के कर्मचारियों का सेवानिवृत हुआ है जिनकी विदाई समारोह साथी कर्मचारियों के द्वारा किया गया सेवा निर्मित कर्मचारी उदय प्रताप सिंह को श्रीफल शाल से सम्मानित किया इस अवसर पर शिक्षा विभाग के और श्री सिंह सर ने सेवानिवृत होने पर प्रधान पाठक का चार्ज है महेश्वर प्रसाद दुबे को दिया गया। और अब से शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास का प्रधान पाठक महेश्वर प्रसाद दुबे होंगे इस अवसर पर संकुल प्रभारी अनिल सिंह ,शंकर सिंह,रेखराज सिंह, हिरेन्द्रकांत कुर्रे, जयकांत साहू श्यामू कैवर्त, के.के.सिंह बी.श्रोवाणी, राकेश प्रफुल, पांडेय, शांति कश्यप, मोहन माधव यादव कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

See also  श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरी मामले में राज्य सरकार भी आई हरकत में, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त और संचालक से मांगी रिपोर्ट