पामगढ़ भैंसो में तूहर द्वार पढ़ाई तहत बच्चों को शिक्षक दे रहे सेवा

Johar36garh (Web Desk)|ग्राम पंचायत पामगढ़ भैंसो में तूहर द्वार पढ़ाई सरकार की योजना के तहत राधा चौक केवटपारा वार्ड क्रमांक 13 14 15 में शिक्षक रतन लाल राठौर द्वारा बंद हुए स्कूल तो गांव के चौक चौराहे खोल गली में शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं|

ग्राम भैसों के राधा चौक में बहुत दिनों से रतनलाल राठौड़ द्वारा बहुत ही उत्साह एवं उमंग के साथ बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं| कक्षा रोज सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक चलती है | इन सभी बच्चों को पढ़ाई करते देख क्षेत्र के जनपद सदस्य व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस पार्टी के रामकुमार पटेल द्वारा सभी बच्चों को मार्क्स सैनिटाइजर साबुन सभी बच्चों को वितरण किया गया|

See also  मध्य प्रदेश सरकार : मुख्यमंत्री ने की स्कूलों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को ई-स्कूटी देने की घोषणा