Breaking VIDEO: घर में हुई चोरी, डॉग स्क्वायड ने खोज निकाला औज़ार, जांजगीर जिला की घटना 

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला  सरगांव के ग्राम लखाली में चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया| चोरों की खोज के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने  घटना में प्रयुक्त औजार को खोज निकाला है | पुलिस जाँच में जुटी है |

मिली जानकारी अनुसार ग्राम लखाली में देवशरण चन्द्रा के घर में हुई बीते रात अज्ञात  चोरों ने दी दाबिश। जानकारी के मुताबित शनिवार को देर रात लगभग 3 -4 चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी किया गया| जिसमें  घर पर रखे पुराने सिक्के व बर्तन थाली को लेकर भाग निकले ।

इस वारदात में  कुदाल जैसे तीन अवजार का उपयोग किया गया। सारागांव थाना प्रभारी डी आर टंडन  द्वारा चोरों की खोज के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाया गया था जो  तलाब के किनारे डबरी के पास जासूसी कुत्ता द्वारा वहाँ तक पहुँचा गया। 
श्री टंडन  ने आश्वाशन दिया की गाँव में हो रहे चोरी को रोकने के लिए तत्पर कार्य करते रहेंगे साथ ही चोरों की जल्द से जल्द लेने की बात कही। जिससे आगे गाँव में किसी प्रकार की चोरी न हो। ग्राम लखाली के  सरपंच संतोष कुमार चन्द्रा ने भी ग्राम में हो रहे अवैध शराब की बिक्री चोरी , गुंडागर्दी जैसे  घटना को लेकर अवगत कराया गया जिस पर थाना प्रभारी ने  इस सब काम पर लगाम लगाने के साथ साथ चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की  बात कही है।

See also  CG : नर्स को बीच चौराहे पर बदमाशों ने घसीट-घसीट कर पीटा, दहशत में लोग