JJohar36garh News|रायपुर के खमतराई इलाके में शुक्रवार को एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने काम की तलाश में आए पति-पत्नी को अपना शिकार बनया। 12 अगस्त की रात पहले पति को किडनैप कर तीन बदमाश आउटर में लेकर गए। यहां मोबाइल लूटकर और उसकी पिटाई की। इसके बाद पत्नी से झूठ बोलकर उसे भनपुरी से लगे बंजारी मंदिर कैंपस के पीछे ले जाकर दरिंदगी का शिकार बनाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाी करते हुए तीनों बदमाश राजेश साहू, मुकेश साहू और संतोष बेलदार को गिरफ्तार कर लिया।
जांजगीर का रहने वाला सोहन अपनी पत्नी मुन्नी (दोनों के बदले हुए नाम) के साथ 11 अगस्त की शाम काम की तलाश में रायपुर आया था। भनपुरी के इस इलाके में कई कारखाने हैं। वे सुबह यहां काम तलाशने वाले थे। रात बिताने के लिए दोनों बंजारी मंदिर के पास बने शेड में रुक गए। इसी दौरान यहां से गुजर रहे राजेश, मुकेश और संतोष की नजर इन पर पड़ी। इनके पास पिकअप थी। इसके बाद तीनों ने सोहन को अपने पास बुलाकर काम दिलवाने की बात कही। वे सोहन को अपनी बातों में उलझाकर उसे पिकअप में अपने साथ ले गए। शहर से उसे बाहर ले जाकर आरोपियों ने सोहन का मोबाइल छीनकर उसकी पिटाई की। फिर वे उसे वहीं छोड़कर वापस आ गए।
इसके बाद वापस तीनों मुन्नी के पास पहुुंचे। यहां उन्होंने उससे कहा कि तुम्हारा पति बुला रहा है। ये सुनकर मुन्नी आरोपियों के पिकअप वैन में बैठ गई। इसके बाद बदमाश उसे बंजारी मंदिर के पीछे सुनसान मैदान में ले गए। यहां तीनों ने मुन्नी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने उससे कहा कि उसका पति उनके कब्जे में है। उन्होंने मुन्नी से कहा कि अगर वो किसी से कुछ नहीं कहेगी तो उसके पति को छोड़ देंगे और उसे भी जाने देंगे। इसके बाद वो मुन्नी को वापस मंदिर कैंपस के पास लेकर आए और छोड़कर भाग गए। मुन्नी रात के वक्त लोगों से पता पूछते हुए थाने जा पहुंची।
बदमाशों से छूटकर भागा सोहन जब मंदिर के पास आया तो उसे मुन्नी कहीं नजर नहीं आई थी। वो भागकर थाने जा चुका था। सोहन यहां पत्नी के गायब होने और मोबाइल लूटे जाने की बात कह रहा था कि वहां बदहवास हालत में मुन्नी भी पहुंच गई। उसने अपने साथ हुई पूरी घटना पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस की टीम ने आस-पास लगे कैमरों के जरिए पहचान कर शुक्रवार की सुबह सबसे पहले राजेश को पकड़ा। इसी इलाके में रहने वाले इसके दोनों साथियों को भी उनके घर से दबोच लिया गया।(DB)
