छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार

JJohar36garh News|महासमुंद जिला सराईपाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। 4 युवतियां और 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस भंवरपुर रोड स्थित अटल आवास पर जब दबिश दी तो युवक- युवतियां को संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने राजू उर्फ शोक्तो पिता चंदु दोलोई (30) साकिन चंदननगर कोलकाता और दुर्गेश पिता मोतीराम पनागर (22) साकिन मोवा दलदल सिवनी थाना मोवा रायपुर सहित 4 बालिग युवतियों को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध धारा 151 व धारा 107,116 (3) पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

See also  कांग्रेस ने एनसीईआरटी पर अपनी किताबों से संविधान की प्रस्तावना हटाने का आरोप लगाया, धर्मेंद्र प्रधान ने दी प्रतिक्रिया