JJohar36garh News|स्टूडेंट गेम्स & स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पामगढ़ में 5वीं ऑल इण्डिया ओपन नेशनल स्टूडेंट गेम्स 2021-22 का दो दिवसीय (28 दिसंबर से 29 दिसंबर 2021) कार्यक्रम हुआ, जिसमें खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स जैसे प्रतिभाएं सामिल रहीं । खो-खो में मिनी छत्तीसगढ़ की टीम प्रथम एवं चैतन्य कॉलेज पामगढ़ की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं । कबड्डी में मिनी छत्तीसगढ़ की टीम प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चैतन्य कॉलेज पामगढ़ की टीम द्वितीय स्थान पर रही । फुटबॉल में छत्तीसगढ़ की टीम प्रथम एवं झारखंड की टीम द्वितीय पर रही ।
कार्यक्रम को सफल कराने में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान आदरणीय श्री एल.के.कौशिक जी (सीईओ जनपद पंचायत पामगढ़), विशिष्ट अतिथि के रुप में आदरणीय श्री सरोज पाटले जी (हेड कांस्टेबल) थाना पामगढ़, आदरणीय श्री सुंदर आनंत जी (पुलिस आरक्षक थाना पामगढ़), क्रीड़ा भारती जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष आदरणीय श्री भुवन श्रीवास जी, आदरणीय श्री योगेश्वर साहू जी (व्यायाम शिक्षक पामगढ़), आदरणीया कु. अनिता बंजारे जी (व्यायाम प्रशिक्षिता पामगढ़), आदरणीय श्री अजय बघेल जी (व्यायाम शिक्षक पामगढ़) आदरणीया श्रीमति चमेली शर्मा जी (कबड्डी स्पेशलिस्ट), आदरणीया कु. दुर्गेश्वरी सिदार जी (व्यायाम प्रशिक्षिता एवं कबड्डी स्पेशलिस्ट छ.ग.), छ.ग. पोल रिंग एसोसिएशन के महासचिव आदरणीय श्री आशीष रात्रे जी, स्टूडेंट गेम्स & स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव आदरणीय श्री दीपक दास जी, आयोजन समिति के सचिव आदरणीय श्री विजय जांगड़े जी एवं आयोजन समिति के समस्त कार्यकर्ता सामिल रहें ।