CG : युवती का अश्लील तस्वीरें वायरल : युवक गिरफ्तार, मिस्ड कॉल से हुई थी दोस्ती

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से युवती की अश्लील तस्वीरें लेकर उसे वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने इसी तस्वीर के माध्यम से पहले तो युवती को ब्लैकमेल करना शुरू किया था। मांग थी कि पैसे दे नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा, जब लड़की नहीं मानी तो आरोपी ने फोटो को वायरल कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों की बीच दोस्ती मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले मैनपुर की रहने वाली 21 साल की युवती को मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी राज खिरोटिया उर्फ राज माहौर (22 वर्ष) का मिस्ड कॉल आया था। पहले तो युवती ने मिस्ड कॉल को इग्नोर कर दिया था। जब दोबारा मिस्ड कॉल आया तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हुई। फिर लड़के ने उसे कह दिया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुमसे शादी करना चाहता हूं।

See also  स्पेशल स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाला अपराध, दिव्यांग छात्राओं के यौन उत्पीड़न पर प्राचार्य को सख्त सजा

मामले में शिकायत करते हुए युवती ने बताया कि पहले तो उसने प्रेम जाल में फंसाया था, बाद में कहा कि तुमसे शादी करूंगा। इस कारण मुझे तुम्हारी न्यूड फोटो देखनी है। इसके बाद दोनों ने वीडियो कॉल में बात करना शुरू किया। इस दौरान युवती न्यूड हुई तो आरोपी ने उसकी फोटो ले ली। युवती ने बताया कि ये सब कुछ दिन तक चलता रहा। इस बीच युवक ने एक दिन फोन किया और धमकी देने लगा कि मैंने तुम्हारी न्यूड फोटो ले ली है।

आरोपी ने युवती से कहा कि मुझे पैसे चाहिए। पैसे नहीं देने पर मैं फोटो वायरल कर दूंंगा, लेकिन लड़की ने उसकी बात नहीं सुनी। तब युवक ने युवती की फोटो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दिया, जिसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

शिकायत होने के बाद पुलिस ने् आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।

See also  पत्नी और बच्चे के बाद पति ने भी तोडा दम, जांजगीर जिला का मामला