घर में घुसा विशालकाय अजगर, जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

0
1512

अजगर काफी विशालकाय होते हैं और वो किसी को भी पूरा निगलने की क्षमता रखते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा गया है कि दूसरे जानवरों को अजगर धीरे-धीरे करते हुए पूरा निगलने लगता है.

ये तो नजारे जंगल के होते हैं. अब सोचिए कि किसी के घर में चुपके से विशालकाय अजगर घुस आए और किसी की नजर उस पर पड़ जाए तो माहौल कैसा होगा. जाहिर सी बात है घर में ही नहीं इलाके में भी दहशत फैल जाएगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 20 फीट से भी ज्यादा का अजगर किसी घर में घुसता दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशालकाय अजगर जंगल से चलता हुआ आता है और रास्ते में उसे एक घर दिख जाता है. धीरे-धीरे वो बाउंड्री पारकर घर में घुसने लगता है. घरवालों की नजर पड़ी तो खड़े-खड़े वो भी हिल गए. किसी ने इस दौरान अजगर का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है.

इस वीडियो में अजगर का खतरनाक रूप देख बड़े से बड़ा पावरफुल आदमी भी सहम जाएगा. इस वीडियो को memewalanews नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी सहमे हुए हैं. साथ ही वो अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/Cf4kWDZIlKD/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/reel/Cf4kWDZIlKD/?igshid=YmMyMTA2M2Y=