पति और पत्नी के रिश्ते को दुनिया का सबसे करीबी रिश्ता माना जाता है. इस रिश्ते में जितना प्यार होता है, उतना ही तकरार होता है. लेकिन इसके बाद भी जिस रिश्ते को इंसान मरते दम तक निभाता है, वो पति और पत्नी का ही होता है. इसे सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. पत्नियों को अक्सर अपने पति की जेब से पैसे निकालते देखा जाता है. इसे बीवियां अपना हक मानती हैं. पति भी भले ही बाहर से कह दे कि उसे पैसे लेने से दिक्कत है लेकिन अंदर से वो भी इसे गलत नहीं मानते.
सोशल मीडिया पर एक पति ने अपनी बीवी द्वारा उसके पर्स से लंबे समय से पैसे चुराने की बात शेयर की. पति को इस बात से परेशानी नहीं थी कि उसकी बीवी उसके पर्स से पैसे निकालती है. उसे दिक्कत तब हुई जब उसने अपनी बीवी द्वारा उन पैसों को अपने प्रेमी को ट्रांसफर करते पाया. ये देखने के बाद शख्स ने अपनी पत्नी से इसके बारे में पूछताछ की. लेकिन सबूत के बावजूद बीवी ने जिस तरह से बात घुमाने की कोशिश की, उसे देख लोगों का भी खून खौल उठा.
इसे भी पढ़े :-कार का किस आधार पर तय होता है इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम, जाने कैसे बचा सकते हैं पैसे
घटना किस जगह की है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन सोशल मीडिया पर पति द्वारा अपनी बीवी को रंगे हाथ पकड़ता वीडियो वायरल हो रहा है. पति के पैसे चुराकर महिला अपने प्रेमी को भेजा करती थी. इसकी जानकारी जब पति को हुई तो उसने अपनी पत्नी को कंफ्रन्ट किया. लेकिन महिला तब भी झूठ बोलती रही. महिला ने कहा कि उसने पैसे अपनी मां को भेजे हैं. इसके बाद पति ने सास को भी फोन लगा दिया. इस कॉल के बाद बीवी के सारे झूठ बेनकाब हो गए.
इसे भी पढ़े :-व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए, आसान 10 तारीखे, जाने पूरी जानकारी
पति का कहना है कि वो मेहनत करके पैसे कमाता है. लेकिन उसकी बीवी ने उसकी कमाई को प्रेमी को ऐश करने के लिए भेज दिया. पति की बातों से ये भी साफ हुआ कि उसे पैसों के चोरी होने से ज्यादा अपनी बीवी द्वारा बच्ची के फ्यूचर के लिए जोड़े पैसे उड़ाने का अफ़सोस था. बाद में बीवी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसके आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गई है. लेकिन लोग अब इस वीडियो के आधार पर आज के समय के नैतिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
View this post on Instagram
एलआईसी की बीमा सखी योजना, महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ पैसा भी, जाने कैसे करें आवेदन