Janjgir : देर रात ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर ख़ाक

0
1207

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण के ग्राम देवरी मोड़ में संचालित महामाया ऑटो पार्ट्स की दुकान में देर भीषण आग लग गई | जिससे दूकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है.

दरअसल पूरा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी का है जहां देवरी मोड़ के पास महामाया ऑटो पार्ट्स दुकान संचालित हैं. जिसमें लगभग रात्रि 2 बजे अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दुकान संचालक बंटी अग्रवाल को रात लगभग 2 बजे शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिली कि आपके ऑटो पार्ट्स में आग लग चुका है. जिसके पश्चात दुकान संचालक और आसपास के लोग भारी संख्या में मौजूद हो गए और आग को बुझाने की कोशिश में लगे. देखते ही देखते आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कि लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो है. थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।