अपने ही शादी में दुल्हन किया ऐसा डांस की लोग देखते ही रह गए, वीडियो वायरल

आपने अक्सर शादियों में डांस किया होगा और देखा भी होगा. आज के ट्रेंड (Trend) के हिसाब से तो दूल्हा-दु्ल्हन समेत उनके रिश्तेदार भी शादी और संगीत के फंक्शंस के लिए डांस सीखते हैं. लेकिन कुछ लोग इतना जबरदस्त डांस करते हैं कि उन्हें किसी कोरियोग्राफर (Choreographer) की जरूरत ही नहीं पड़ती. ऐसा ही कुछ इस दुल्हन के डांस को देखकर भी कहा जा सकता है. इस दुल्हन का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

 

इसे भी पढ़े :-बारात रात भर ढूंढता रहा दुल्हन का घर, गांव में उस नाम की नहीं है कोई परिवार, फोन पर हुआ था रिश्ता

 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन (Bride) अपने खूबसूरत शादी के जोड़े को पहनकर धमाकेदार डांस कर रही है. कैमरा मैन दुल्हन के डांस को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. दुल्हन ‘मैंनू लेहंगा’ गाने पर डांस कर रही है. दूल्हा (Groom) अपनी होने वाली दुल्हन को खुशी से नाचता देख मुस्कुरा रहा है. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) के लिंक पर जरूर क्लिक करें. 

See also  मंडप में ही दुल्हन ने पोछ दिया सिंदूर, तोड़ दी शादी, दूल्हा अड़ा था बुलेट की मांग पर

https://www.youtube.com/shorts/dqa037JNgEg

इस डांस को देखकर शादी (Wedding) में मौजूद लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. ये दुल्हन अपने डांस (Dance) से लोगों को दीवाना बना रही है. बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया है. शादियों के ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर हर रोज पोस्ट (Post) किए जाते हैं लेकिन कुछ ही वीडियोज को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से रोक नहीं पा रहे हैं.

 

इसे भी पढ़े :-पति मांगता रहा जान की भीख, पत्नी प्रेमी के साथ दबाता रहा गला, मरने के बाद जेब में रख दी सेक्सवर्धक गोलियां

 

आपको बता दें कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को काफी एंटरटेन किया है और खूब व्यूज भी बटोरे हैं. इस वीडियो को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कई यूजर्स कमेंट सेक्शन (Comment Section) में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए.

See also  शेर ने दबोचा भैंस को, फिर ऐसा क्या हुआ की खुद शेर को बचानी पड़ी अपनी जान, देखें विडियो

 

रुको जरा, सबर करो, पहले इसका हिसाब करने दो, दो सांडो ने ट्रेन से कहा