Advertisement

डॉगी ऐसी एक्टिंग की, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे एक्टर रह जाएंगे दंग

दुनिया में यूं तो कई जानवर मौजूद है, लेकिन उनमें कुछ ही जानवर ऐसे हैं, जिन्हें हम अपना पालतू बनाना चाहते हैं. इन जानवरों की सूची में कुत्ते का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये क्यूट होने के साथ-साथ अपने मालिक का वफादार भी होता है, इसके साथ ही ये एक अच्छे एक्टर भी होते है.

सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसके बारे में कोई नहीं जानता है.खासकर जानवरों से जुड़े वीडियोज. जिन्हें लोग सिर्फ देखते नहीं है बल्कि एक-दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है. जहां कुत्ता अपनी एक्टिंग से कुछ ऐसा करते हैं. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ये डॉगी तो वाकई बड़ा स्मार्ट है.

दुनिया में यूं तो कई जानवर मौजूद है, लेकिन उनमें कुछ ही जानवर ऐसे हैं, जिन्हें हम अपना पालतू बनाना चाहते हैं. इन जानवरों की सूची में कुत्ते का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये क्यूट होने के साथ-साथ अपने मालिक का वफादार भी होता है, इसके साथ ही ये एक अच्छे एक्टर भी होते है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए जहां एक डॉगी ऐसी एक्टिंग की, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे एक्टर दंग रह जाएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डॉगी लड़खड़ाते हुए चलता दिख रहा है. कुत्ते की ऐसी हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके पैर में चोट लगी है, जिस कारण वो ऐसे चल रहा है. वह अपनी इसी तरह चलता कैमरामैन के पास पहुंचता है. जिसे देखकर कैमरामैन उसे खाना दे देता है और उसके बाद वह अपने पैरों पर चलना शुरू कर देता है. वीडियो के अंत में ये बात समझ आती है कि उसने खाने के लिए इतना सबकुछ किया.वैसे कुत्ते की ये हरकत काफी फनी है और इसे देखकर आप उसकी एक्टिंग की तारीफ तो जरूर करेंगे.

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @TansuYegen पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 84000 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा, इस कुत्ते की एक्टिंग के आगे तो बड़े-बड़े एक्टर भी फेल है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मैं तो इस डॉगी के एक्टिंग की फैन गई हूं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट की जरिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है.

https://twitter.com/TansuYegen/status/1573172484337274880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1573172484337274880%7Ctwgr%5E10f5068084df27d860236e48fe406a493492b657%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Ftrending%2Fstreet-dog-perform-acting-for-clip-funny-clip-goes-viral-on-social-media-au146-1471707.html