मजाक-मजाक में साथी के प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा, इलाज के दौरान मौत

0
2082

कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में रायपुर स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में गुरुवार की शाम को मजाक के दौरान एक कर्मचारी ने साथी के प्राइवेट पार्ट (गुदा) में प्रेशर पाइप से हवा भर दी। पेट में हवा भरने से युवक की हालत बिगड़ गई। फैक्टरी प्रबंधन ने उसे कानपुर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। कानपुर नगर के आवास विकास हंसपुरम निवासी दया शंकर दुबे (40) और गुजैनी का संजीव कुमार मिश्रा रायपुर स्थित कानपुर प्लास्टिक लिमिटेड फैक्टरी में काम करते थे। दोनों आपस में खूब मजाक भी करते थे।

गुरुवार की शाम काम खत्म होने के बाद फैक्टरी में ही दोनों बातें कर रहे थे। उसी दौरान संजीव कुमार ने मजाक करते हुए दयाशंकर के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पाइप लगाकर हवा भर दी। पेट में हवा भरने से दयाशंकर की हालत बिगड़ गई। जानकारी पर फैक्टरी प्रबंधन ने उसे कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान शुक्रवार को दयाशंकर की मौत हो गई। शव का कानपुर नगर में ही पोस्टमार्टम हुआ। रनियां थाना प्रभारी अतुल गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।