इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक करोड़पति पति ने पत्नी के अवैध संबंधों के चलते आत्महत्या कर ली. उनसे सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे पत्नी लंबे समय से धीमा जहर दे रही थी, पत्नी ने बॉयफ्रेंड को उससे छुपाकर 25 लाख रुपये की एसयूवी भी दी. मरने से पहले उसने अपील की है कि उसकी प्रॉपर्टी पत्नी को न दी जाए. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक प्राइवेट कंपनी में जनरल मैनेजर के पोस्ट पर काम करने वाले हितेश महालक्ष्मी नगर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि 10 फरवरी 2023 को अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावावाला) के साथ देख लिया था। दोनों का संबंध डेढ़ साल से चल रहा था।
हितेश ने सुसाइड नोट में लिखा कि वॉट्सऐप चैटिंग को भी लगातार देखता रहता था। पिछले कई दिनों से दोनों पर मेरी नजर थी। दोनों के बीच शारीरिक संबंध था। मेरी पत्नी नीलू और कृष्णा दोनों मंदिर के पास एक कमरे में मिलते थे। 10 फरवरी को वो वहां मिलने के बाद फिर से रूम पर जाने वाले थे। वो कृष्णा को महंगे गिफ्ट देती थी। वो उसे भाई करती है। इतना ही नहीं उसे आशिक कृष्णा को एक बड़ी कार गिफ्त की। ये कार नीलू के नाम पर है। इतना ही नहीं उसने इसमें एक और महिला रानी उदासी के नाम का जिक्र किया।
हितेश ने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू कृष्णा के साथ मिलकर घर पर तांत्रिक क्रिया करते थे। वो मुझे धीमा जहर भी दे रही थी। मेरे मरने के बाद पोस्टमार्टम होने पर ये बात सामने आएगी। इसके साथ ही उसने लिखा कि मेरी प्रॉपर्टी बेटे युवराज और मेरे माता-पिता को दी जाए।
हितेश ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी नीलू, कृष्णा राठौर और रानी उदासी निवासी मनासा (रतलाम) का नाम लिखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।