Monday, October 14, 2024
spot_img

अकलतरा ओवरब्रिज के जर्जर मामले में सियासत तेज…बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, CM बघेल बोले- आपके लिए प्रायश्चित लाजिमी

जांजगीर-चाम्पा । अकलतरा ओवरब्रिज के जर्जर होने के मामले में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने जर्जर ओवरब्रिज की मरम्मत नहीं करने पर 20 अक्टूबर से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है। सीएम ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘आपके लिए प्रायश्चित लाजिमी है सौरभ सिंह जी, गुणवत्ताहीन निर्माण तो आपकी भ्रष्ट भाजपा सरकार ने करवाया था। सीएम ने लिखा कि तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत से पूछिए कि ऐसा क्यों किया।

गौरतलब है की नेशनल हाइवे में बने केएसके नरियरा और न्युवोको गोपालनगर जाने के लिए बनाए गए रेलवे लाइन के ऊपर से 55 करोड़ की लागत से ढाई किमी लंबा ओवरब्रिज बनाया गया है। इसका लोकार्पण अभी नहीं हो पाया है, पर दोनों कंपनियों के लिए जाने वाली लाइन के ऊपर ही ब्रिज में दरार आ गई है, जिसकी मरम्मत कराई जा रही है इसलिए ओवरब्रिज को वन वे कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार निर्माण के समय ही पानी निकालने की सही व्यवस्था नहीं होने से ओबी में पानी घुस गया, जिसके कारण उसमें दरार आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जांजगीर से बिलासपुर तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य का जिम्मा अग्रवाल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर को दिया गया था। अकलतरा से जयरामनगर एनएच फोर लेन सड़क में ठेका कंपनी द्वारा ढाई किमी लंबे एनएच फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण 6 माह पूर्व पूर्ण किया था। लोकार्पण के पहले ही फ्लाई ओवरब्रिज में दरारें आने से सड़क धसकने एवं फ्लाई ओवरब्रिज के किनारे लगे खंभों में दरारें आने से मरम्मत के नाम पर ठेका कंपनी द्वारा एनएच. चौक तरौद से बिलासपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर आवाजाही बंद कर हाइवे चौक तरौद से जयरामनगर तक मार्ग को वन-वे कर दिया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles