वेतन नहीं मिलने से नाराज युवक चढ़ा टावर पर, मनाने में छूटे पसीने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया. वहीं युवक को टावर से नीचे उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए. पुलिस ने युवक नीचे उतरने के लिए कई प्रलोभन दिए लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था. जानकारी के मुताबिक, सीएम हाउस से 100 मीटर की दूरी पर बने एक टावर में युवक चढ़ गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद युवक को नीचे उतारा गया.

भोपाल के श्यामलाहिल्स स्थित सीएम हाउस से 100 मीटर की दूरी पर एक युवक टावर पर चढ़ गया. युवक समय पर वेतन न मिलने से नाराज था. जानकारी के मुताबिक, युवक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और समय पर वेतन नहीं मिलने से काफी दिनों से परेशान था जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस की तमाम कोशिश और समझाइश के बाद वो टावर से उतरने के लिए राजी हुआ.

See also  समाज की अजीबोगरीब परंपरा, भारत के इस गांव में शादी के बाद एक हफ्ते तक बिना कपड़ों के रहती है दुल्हन

 

इसे भी पढ़े :-OYO के होटलों में अविवाहित जोड़ों के रुकने पर लगी रोक, नई गाइडलाइन जारी

 

वेतन नहीं मिलने से नाराज था युवक

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला विनोद भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित नया बसेरा का रहने वाला है. विनोद ने बताया कि उनसे टीटी नगर में दशहरा मैदान में लगे भोपाल उत्सव मेले में ड्यूटी की थी. मेला खत्म हो गया लेकिन उसे अभी तक वेतन नहीं मिला है. बार-बार सिक्योरिटी एजेंसी में बात करने पर उसे सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा. उसने कहा कि वेतन नहीं मिलने से वो परेशान है और त्रस्त होकर टावर पर चढ़ गया.

 

पुलिस की समझाइश के बाद युवक टावर से उतरा. वहीं इस मामले में सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को वेतन देने का आश्वासन मिला है. पुलिस ने युवक को समझाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

See also  चलती मेट्रो ट्रेन में शुरू हो गए कपल, किस करते लोगों ने बनाया विडियो, हुआ वायरल 

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया

 

पुलिस ने युवक को उतारा नीचे

श्यामलाहिल्स थाना प्रभारी घुमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि समय पर वेतन न मिलने से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. युवक काफी समय से सिक्योरिटी एजेंसी से वेतन देने की मांग कर रहा था. लेकिन उसे आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर से बात की गई है. वहीं युवक को आगे से ऐसा कोई कदम न उठाए युवक के लिए समझाया गया है और परिवार के हवाले कर दिया गया.

 

महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव, रोके गए 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट, चेक करें अपना खाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *