पामगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष में तीनों पार्टी के अलावा एक निर्दलीय ने भी भरा पर्चा, चुनाव में 69 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

0
197
पामगढ़ नगर पंचायत

पामगढ़ नगर पंचायत के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था सभी पार्टियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इसी बीच एक पूर्व जनपद सदस्य की पत्नी ने बड़े ही ख़ामोशी से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरा है यह पूरे चुनाव में रोचक भरा हो सकता है।

 

इसे भी पढ़े :-नगर पंचायत पामगढ़ में देखें तीनों पार्टी की रणनीति, जाने किस वार्ड में कौन भारी

 

इसी तरह 15 वार्ड वाला यह नगर पंचायत में 64 लोगों ने अपना नामांकन पार्षद के लिए भरा है। 4 वार्ड ऐसे भी हैं जहां तीनों पार्टी के अलावा किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है, लेकिन दो वार्ड ऐसे भी हैं जहां बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। बाकि अन्य सीटों में अनुमान एक-दो ही निर्दलीयों ने अपना नाम नामांकन दाखिल किया है।

फिलहाल वास्तविक स्थिति छटनी और नाम वापसी के बाद ही सामने आ पाएगी। पहली बार होने जा रहे हैं इस नगर पंचायत के चुनाव में कुल 69 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए नामांकन भरा है।

 

आज अध्यक्ष पद के लिए  बसपा से गौरी जांगड़े, भाजपा से प्रियंका टंडन, कांग्रेस से शकुंतला खरे और निर्दलीय शुक्र कुमारी खरे ने नामांकन भरा है |

 

इसे भी पढ़े :-नगर पंचायत पामगढ़ चुनाव, कल आखिरी दिन, देखें अबतक कितने लोगों ने लिया फार्म

 

आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए कुल सात लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था लेकिन 4 उम्मीदवारों ने ही नामांकन दाखिल किया है। आज सुबह से ही नामांकन को लेकर क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल था। ढोल ताशे बाजे पटाखे लिए सभी तैयार खड़े थे। नामांकन भरने के लिए तीनों बड़ी पार्टियों के विधायक स्तर के नेता अपने उम्शामीदवारों के साथ शामिल हुए | नामांकन फॉर्म भरते ही सभी अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे थे।

 

Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर