नगर पंचायत पामगढ़ चुनाव, कल आखिरी दिन, देखें अबतक कितने लोगों ने लिया फार्म

0
286
नगर पंचायत पामगढ़

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। पहली बार होने जा रहे पामगढ़ नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशसनिक अमले में काफी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। एसडीएम कार्यालय पूरी तरह से चुनाव के माहौल में रंग चुका है। सोमवार को दो अध्यक्ष और 18 पार्षदों ने नामांकन फार्म खरीदा है। पामगढ़ नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय में खास इंतजाम करके रखा हुआ है। 28 जनवरी मंगलवार को नामांकन भरने की अंतिम तारीख है। इस दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए शामिल होंगे।

 

इसे भी पढ़े :-70 हजार वाला लेनोवो थिंकसेंटर कंप्यूटर मात्र 6 हजार 50 रुपए में, शानदार आफर, जल्दी करें

 

बात करें नगर पंचायत पामगढ़ की तो अब तक 69 नामांकन फॉर्म खरीदे गए हैं| जिसमें 7 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए हैं जबकि 62 नामांकन विभिन्न वार्डों के पार्षद के लिए खरीदे हुए हैं। मंगलवार को सुबह से 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक फार्म लिए जाएंगे| हालाँकि जो उम्मीदवार 3 दोपहर बजे तक ऑफिस के अंदर पहुँच गया, और उसका नामांकन नहीं जमा हुआ है, उसे घबराने की जरूरत नहीं है उसका फार्म भी लिया जाएंगा |

 

 

नगर पंचायत पामगढ़ में तीनों पार्टी के खुले पत्ते, देखें कौन किसपे भारी, किनकी होगी बहुमत