महिला की मिस हुई फ्लाइट, कैब ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

0
180
कैब ड्राइवर

मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला द्वारा कैब ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला ने फ्लाइट मिस होने के गुस्से में कैब ड्राइवर पर अपना गुस्सा उतारा.

इस घटना का वीडियो एक व्यक्ति ने अपनी कार के अंदर से रिकॉर्ड किया, जिसमें उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, “दौड़-दौड़ के मार रही है, उछल-उछल के मार रही है…देखो कैसे लात-थप्पड़ चला रही है.”

वीडियो में दिख रहा है कि महिला ड्राइवर को थप्पड़ मार रही है, लातें चला रही है, और जब भी ड्राइवर उससे दूर जाने की कोशिश करता है, तो वह उसके पीछे दौड़कर उसे मारने लगती है.

 

इसे भी पढ़े :-महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2 लाख रुपए जमा करें और 32 हजार का ब्याज, जाने क्या है केंद्र सरकार की यह योजना

 

महिला ने कैब ड्राइवर से की मारपीट

मुंबई पुलिस और ओला का बयान

जानकारी के अनुसार, महिला ने ओला कैब ऐप से एयरपोर्ट जाने के लिए राइड बुक की थी. इस मामले पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले से कहा कि वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराए. हालांकि, ओला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी जीवन शांति योजना, जो देता है आजीवन पेंशन की गारंटी, जाने कुछ अहम जानकारी

 

नेटिजन्स की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा “यह महिला अपनी गलती मानने के बजाय कैब ड्राइवर पर गुस्सा निकाल रही है. इन कैब ड्राइवरों की जिंदगी हमेशा महिला यात्रियों की दया पर निर्भर रहती है.” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसे लोगों को ओला और फ्लाइट से बैन कर देना चाहिए.” वहीं, कुछ यूजर्स ने ड्राइवरों पर भी सवाल उठाए. एक पोस्ट में लिखा गया, “यह व्यवहार गलत है, लेकिन ओला और उबर के ड्राइवर जानबूझकर रास्ता लंबा करते हैं और कुछ लोग तो दुर्व्यवहार भी करते हैं.”

 

70 हजार वाला लेनोवो थिंकसेंटर कंप्यूटर मात्र 6 हजार 50 रुपए में, शानदार आफर, जल्दी करें