कोरबा। विभिन्न नदी घाटों से रेत का अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से परिवहन करने के मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बालको थाना क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन में लगे 8 ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गई है।
बालको पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ ट्रैक्टरों के द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। बालको पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर घेराबंदी करते हुए कुल 8 ट्रैक्टरों को पकड़ा है।
इन टै्रक्टरों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण जिला खनिज कार्यालय को प्रेषित किया गया है। बालको पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर व उनके चालक इस प्रकार हैं – ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-12यू-0824 चालक सोहरन उर्फ बबलू डिंगापुर, सोल्ड ट्रैक्टर चालक सुरेश सिंह दोंदरो, सीजी-12एयू-7278 सोहरन सिंह उर्फ बबलू डिंगापुर, सोल्ड ट्रैक्टर चालक भोजराम यादव बेलाकछार, सीजी-12ए-7709 राजेश कर्ष बेंदरकोना, सीजी-13एलए-0171 शंकर जांगड़े भदरापारा, सीजी-12एजे-8426 राजकुमार गोस्वामी रिस्दी चौक तथा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-12एएक्स-0470 का चालक सरवन कुमार पथर्रीपारा शामिल हैं।