लोन लेने के बाद हो जाए मौत तो क्या स्थिति रहती है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे | होम लोन और कार लोन जैसी परिस्थितियों में बैंक खरीदे गए और गाड़ी को सीज कर लेते हैं। बाद में इस घर और गाड़ी को बेचने के लिए नीलामी आयोजित की जाती है। नीलामी में प्रॉपर्टी बिकने के बाद बैंक अपने लोन की वसूली करते हैं। इनके अलावा, किसी अन्य लोन में बैंक कर्जदार मृतक की अन्य प्रॉपर्टी भी सीज कर उसे बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-कार लोन, देखें कौन सा बैंक कितना दे है सस्ता, कितना लगेगा ब्याज
लोन लेने के बाद हो जाए मौत : मौजूदा समय में कई जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की जरूरत पड़ती है। लोग घर-मकान, बिजनेस, गाड़ी आदि के लिए बैंकों से लोन लेते हैं और उसे ब्याज के साथ चुकाते हैं। यह लोगों को आसान के साथ सहूलियत भी लगता है | क्योकि बड़ी राशी किसी के पास रहती है | और धीरे-धीरे पैसा जोड़ने में काफी समय लग जाता है | जिससे उसे हासिल करने से पहले कुछ और खर्च सामने आ जाते हैं मसलन वह चीज भी जाति रहती है | इसलिए लोग लोन का सहारा लेते हैं जिससे तत्काल उसे वह मिल जाती है | बाद में धीरे-धीरे पैसा पटते रहता है | साथ ही धीरे-धीरे पैसा पटाने से उन्हें पता ही नहीं चलता | आपको बता दें की कोई भी बैंक किसी व्यक्ति को लोन देने से पहले उसकी फाइनेंशियल हिस्ट्री चेक करता है और पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही लोन देता है। अगर लोन लेने वाले किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो ये परिस्थिति बैंकों के लिए भी काफी पेचीदा हो जाती है। यहां हम जानेंगे कि लोन लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाने की स्थिति में बैंक कैसे वसूली करता है।
इसे भी पढ़े :-2025 में ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता पर्सनल लोन, जानें कौन सा ज्यादा फायदेमंद
लोन लेने के बाद हो जाए मौत तो बैंक प्रॉपर्टी सीज कर बेच सकता है
लोन लेने के बाद हो जाए मौत : दरअसल बैंक को लोन लेने वाले व्यक्ति से कोई मतलब नहीं रहता है| बैंक को केवल अपना पैसा सही समय पर लेना होता है | सही समय पर पैसा नहीं देने पर बाइक व्यक्ति से अतिरिक्त ब्याज लेता है| टाटा कैपिटल के मुताबिक, लोन लेने के बाद हो जाए मौत तो ऐसी स्थिती में बैंक सबसे पहले उस लोन के को-ऐप्लिकैंट्स से संपर्क करते हैं। अगर लोन का को-ऐप्लिकैंट भी लोन चुकाने में असमर्थ है तो बैंक गारंटर, मृतक के परिजनों या कानूनी उत्तराधिकारी से संपर्क करते हैं और बचे हुए बकाये की समय पर रीपेमेंट के लिए कहते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति उस लोन की भरपाई नहीं कर पाते हैं तो बैंक मृतक की प्रॉपर्टी को सीज कर सकते हैं और उसे बेचकर बकाये लोन के पैसों की वसूली करते हैं।
इसे भी पढ़े :-कार का किस आधार पर तय होता है इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम, जाने कैसे बचा सकते हैं पैसे
बद से बद्तर स्थिति से निपटने के लिए ये एक कदम हो सकता है कारगर
लोन लेने के बाद हो जाए मौत : होम लोन और कार लोन जैसी परिस्थितियों में बैंक खरीदे गए और गाड़ी को सीज कर लेते हैं। बाद में इस घर और गाड़ी को बेचने के लिए नीलामी आयोजित की जाती है। नीलामी में प्रॉपर्टी बिकने के बाद बैंक अपने लोन की वसूली करते हैं। इनके अलावा, किसी अन्य लोन में बैंक कर्जदार मृतक की अन्य प्रॉपर्टी भी सीज कर उसे बेच सकते हैं। इस तरह की स्थिति, कर्जदार के परिवार के लिए काफी खराब हो जाती है। इसलिए लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि वे अपने लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस भी कराएं। ताकि लोन लेने के बाद हो जाए मौत होने पर टर्म इंश्योरेंस से मिलने वाले पैसों से लोन की भरपाई की जा सके।
भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में