गिरौदपुरी धाम में विचरण कर रहे भालू, देर शाम तक घुमने वाले दर्शनार्थी रहे सावधान

विश्वविख्यात गुरु घासीदास बाबा की जन्म और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में शाम होते ही इन दिनों भालू को विचरण करते देखा गया है| यहाँ आने श्रद्धालु देर शाम तक दर्शन करते रहते हैं अब उन्हें सावधान रहने की आवश्यता है| खासकर शाम होते ही जंगल की ओर यहाँ सुनसान जगहों पर जाने से परहेज करें|

इन दिनों गिरौदपुरी बस्ती से एक विडियो सामने आया है| इस विडियो की पुष्टि johar36garh news नहीं करता| जिसमे एक भालू दिख रहा है जो कुछ खा रहा था| दावा किया जा रहा है की यह गिरौदपुरी बस्ती का है जो बैर खाने के लिए आया हुआ है|

 

Aeps Service, आधार से पैसा निकालने से पहले ध्यान दें, नहीं तो खाली हो जाएगा खाता का पैसा

 

बताया जा रह है की जँगली भालू को किसी प्रकार की छेड़छाड़ या बदमाशी न करें, ऐसे दर्शनार्थी जो रात्रि में गिरौदपुरी में रुकते है वे थोड़ा सावधान रहें।

See also  रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मैनपाट के कमलेश्वरपुर अस्पताल का किया निरीक्षण

उक्त जँगली भालू मानव समाज को अभी तक किसी प्रकार के नुकसान नही पहुंचाए है, जो प्रतिदिन बेर खाकर पुनः वापस जँगल की ओर चले जाते है।

 

आपको बता दें की छाता पहाड़ और पचकुण्डीय के आसपास अक्सर इन भालुओं को विचरण करते देखा जा सकता है | वहां पर पानी पीने या नारियल खाने के लिए आते ही रहते हैं| जो अपनी प्यास बुझाने के बाद बड़े आराम से वापस चले जाते हैं| अभी तक किसी को नुकसान पहुचाने की सूचना नहीं मिली है| यह क्षेत्र पूरी तरह जंगल से घिरा हुआ है|

 

 

इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं पैसा, आपको कोई नहीं बताएगा ये तरीका, जाने विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *