CIBIL स्कोर देखकर लड़कीवालों ने तोड़ा रिश्ता, कम था लड़के का स्कोर

0
193
CIBIL स्कोर देखकर लड़कीवालों ने तोड़ा रिश्ता

CIBIL स्कोर देखकर लड़कीवालों ने तोड़ा रिश्ता : आप जब किसी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक कर्ज देने से पहले व्यक्ति का CIBIL स्कोर चेक करते हैं. अगर ये कम हुआ तो बैंक मानते हैं कि व्यक्ति की वित्तिय स्थिति अच्छी नहीं है और वह लोन को वापस चुका नहीं पाएगा. ऐसी स्थिति में बैंक कर्ज देने से मना कर देते हैं. लेकिन, महाराष्ट्र से जो मामला सामने आया है उसमें एक लड़के का  CIBIL स्कोर देखकर लड़की के घर वालों ने रिश्ता करने से मना कर दिया.

 

क्या है ये अनेखा मामला

ये मामला महाराष्ट्र के मूर्तिजापुर का है. यहां दो परिवारों के बीच रिश्ते की बात चल रही थी. शादी लगभग तय हो चुकी थी. लेकिन अंतिम दौर की बातचीत से पहले लड़की के घरवालों ने लड़के का CIBIL स्कोर चेक कर लिया. इसमें जो सामने आया उसके बाद हालात और जज्बात दोनों बदल गए.

दरअसल लड़की वालों को पता चला कि  लड़के ने कई बैंकों से कर्ज लिया था और उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. CIBIL स्कोर चेक करने की शर्त लड़की के मामा ने रखी थी. लड़के की खराब वित्तिय सेहत का सच सामने आने के बाद मामा और लड़की के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के परिवार का कहना था कि  अगर लड़का पहले से ही कर्ज में डूबा है, तो फिर ऐसे में लड़की का भविष्य क्या होगा.

 

इसे भी पढ़े :-एक झटके में डबल हुआ पैसा, बजाज हाउसिंग IPO की बाजार में जोरदार एंट्री

 

ये घटना साबित करती है कि अब जमाना कितना बदल चुका है.  जैसे बैंक कर्ज देने से पहले व्यक्ति की वित्तीय स्थिति देखते हैं, वैसे ही अब शादी से पहले लड़की का परिवार भी होने वाले दामाद का आर्थिक बैकग्राउंड चेक करने लगा है. शादी के लिए कमाते-खाते और नौकरी-पेशा लड़का खोजने का चलन तो पहले से ही था लेकिन सिबिल स्कोर देखने की मांग रखने का शायद ये पहला मामला है.

 

क्या होता है CIBIL स्कोर

बता दें कि CIBIL स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता है. इससे किसी व्यक्ति की क्रेडिट योग्यता या कर्ज लेने की योग्यता तय होती है. यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 700 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है.  CIBIL स्कोर की गणना व्यक्ति के पिछले क्रेडिट इतिहास के आधार पर की जाती है, जिसमें उनके द्वारा लिए गए ऋणों और क्रेडिट कार्डों का भुगतान इतिहास शामिल होता है. बैंक किसी को लोन देने से पहले CIBIL स्कोर जरूर चेक करते हैं.

 

भावनात्मक पुनर्मिलन, कुम्भ में बिछड़ गई पत्नी, जबकि मिली तो आँख से बहने लगे आंसू, रुला देने वाला विडियो