हाथ-पैर बांधकर भीड़ ने की युवक की बेदम पिटाई, गंभीर रूप में भर्ती, स्कूटर चोरी का लगाया आरोप : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (Ambikapur) में एक युवक को स्कूटर चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. गुस्साई भीड़ ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए और उसकी पिटाई कर दी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़े :- भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम
जानकारी के अनुसार, यह मामला अंबिकापुर के तुलसी चौक का है, जहां मंगलवार को दो युवक चोरी की नीयत से पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही एक युवक स्कूटर का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहा था, वहां मौजूद कुछ लोगों को शक हुआ. जब उन्होंने युवक को रोका और पूछताछ की, तो वह घबराने लगा. इसी बीच उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया.
युवक को स्कूटर चोरी करते देख भीड़ उग्र हो गई और युवक की पिटाई शुरू कर दी और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क के बीचों-बीच उसे बेरहमी से मारा. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े :-सरकारी पैसे के लिए पत्नी की बेरहमी से हत्या, आत्महत्या साबित करने पेड़ से लटकाया शव, जाँच में जुटी पुलिस
हाथ-पैर बांधकर भीड़ ने की युवक की बेदम पिटाई, गंभीर रूप में भर्ती, स्कूटर चोरी का लगाया आरोप : घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत कराया. पुलिस ने घायल युवक को अपनी हिरासत में लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान पुलिस के पास कोई वाहन नहीं था, जिसके चलते घायल युवक को एक ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाना पड़ा.
इस पूरे मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, युवक को सरेआम पीटने वाली भीड़ के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है.
रायपुर में इनोवा कार से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद, ड्राइवर को पता नहीं की गाड़ी में पैसा है