अकलतरा में दलित युवक की जमकर पिटाई, चौराहे पर गाली देने से मना किया तो ठाकुरों ने दिया घटना को अंजाम

0
2209

जांजगीर जिला के अकलतरा में एक दलित युवक की ठाकुर युवकों ने जमकर पिटाई कर दी| जिससे दलित युवक गंभीररूप से घायल हो गया| दलित युवक ने ठाकुर युवकों को चौराहे में गाली देने से मना किया था| जिसके उन्होंने ने घटना को अंजाम दिया है| शिकायत के पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| मामला अकलतरा थाना के ग्राम कल्याणपुर के अटल चौक के पास की है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कल्याणपुर निवासी रमाकांत लहरे पिता राम प्रकाश लहरे उम्र 21 साल ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई की  11.11.2023 को शाम 07.30 बजे नंदू ठाकुर के साथ कृतिमान लहरे का अटल चौके के पास हल्ला गुल्ला करने गंदी गंदी गाली देने गाली गलौच करने से मना करने पर वाद विवाद हुआ था|  उसी बात विवाद के चलते 12.11.2023 को सुबह 09.30 बजे नंदू सिंह ,उदय सिंह, गोलू एवं विक्की एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गालिया अटल चौक के पास आकर दे रहे थे| वे लोंग कृतिमान लहरे एवं सरपंचीन लता लहरे को भी गंदी गंदी गालिया दे रहे थे| जिसे सुनकर घायल युवक ने मना किया| तब नंदू सिंह ,उदय सिंह एवं गोलू जान से मारने की धमकी देते लगे | उन्होंने हाथ मुक्का से तथा विक्की सिंह अपने हाथ में रखे डंडा से मारपीट किया है । मारपीट करते समय साले जातिसूचक गंदी गंदी गालिया दिये है मारपीट करने लगे | मारपीट से युवक के दाहिने गाल, दाहिने माथा एवं बाये घुटना के पास चोट आई और खून बहने लगा |  किसी तरह घायल युवक अपने घर पहुंचा | पुलिस ने फ़िलहाल शिकायत दर्ज़ कर लिया है|