पामगढ़ | डीएवी स्कूल की जोन स्तरी कबड्डी प्रतियोगिता कोरबा के कुसमुंडा में हो रहा है| इस प्रतियोगिता में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी डीएवी स्कूल की टीम हिस्सा लेने कुसमुंडा पहुंची हुई है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पामगढ़ डीएवी स्कूल के बालिका वर्ग और बालक टीम भी गई हुए है, इसमें दोनों ही टीमों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए दोनों ही टीमों ने फाइनल में जगह बना ली है | शनिवार को बालिका वर्ग का मुकाबला मेजबान टीम कुसमुंडा से होगा, जबकि बालक वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज बारिश की भेंट चढ़ गया | शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला होने के बाद पता चलेगा की बालक वर्ग के फाइनल में पामगढ़ की टीम का भिड़ंत किससे होगा | बहरहाल पामगढ़ की दोनों टीमें फाइनल में पहुँच चुकी है |