डूबने से हुई मौत : जांजगीर जिले के पामगढ़ मे 9 वर्षीय बच्ची की बर्तन धोने के दौरान तालाब में डूब गई है| गाँव वालों ने उसे तालाब से बहार निकाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम कुथुर की है|
इसे भी पढ़े :-सरपंच परिवार की दबंगाई, चुनाव में हार के बाद भी प्रत्याशी व समर्थकों को अब जान का खतरा, गुहार लगाने पहुंचे एसपी कार्यालय
डूबने से हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के जगदेव पटेल के घर के पास नया तालाब का निर्माण किया गया है, उसी तालाब के पार मे छोटे – छोटे बच्चे 5 बच्चे पिकनिक मना रहे थे, सभी खाना खाने के कुछ देर बाद कुमारी पुष्पा पटेल बर्तन धोते वक्त तालाब मे फिसल गई और तालाब मे डूब गई। पीकनिक में गई अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को दी, मोहल्ले वालों ने तत्काल तालाब पहुंच कर पुष्पा पटेल को पानी से बाहर निकाला और जिला जांजगीर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुमारी पुष्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया।