छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला स्थित चिंतागुफा गांव में बुधवार सुबह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने दो बच्चियों की जान ले ली, इससे पूर्व वह एक महिला और दो मवेशियों को भी मूसल से हमला कर घायल कर दिया | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चिंतागुफा थाना प्रभारी संदीप चंद्रकार ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक सोमा की दिमागी हालत कुछ माह से खराब चल रही है। उसका इलाज कराया जा रहा है। झाड़-फूंक के नाम पर घरवाले उसे चिंतागुफा गांव लाए थे। बुधवार सुबह वह घर से मूसल लेकर भाग निकला। पहले दो मवेशियों के सिर पर वार किया। इसके बाद एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया। महिला के चेहरे पर चोटें आई हैं। इसके बाद वह एक घर के सामने खेल रहीं बच्चियों चार वर्षीय पोड़ियामी रामे और दो वर्षीय पोड़ियामी नंदी के सिर पर मूसल से वार कर दिया। इसके बाद भाग गया। लहूलुहान बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमा को गिरफ्तार कर देर शाम न्यायालय में पेश किया गया।