जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक ने बार-बार मांगने पर भी उधार का पैसा नहीं लौटाया और उसके घर के सामने ही वह फटाखा फोड़ने लगा| व्यवसायी का परिवार गुस्से में आकर युवक की पिटाई कर दी| युवक ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेंड्री निवासी टिकेन्द्र कौशिक पिता स्व.मोहित कौशिक उम्र 29 साल ने थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है| उसने बताया की गांव के चम्पा जांगड़े के किराना दुकान से उसने ऊधारी मे सामान लिया था| जिसका पैसा उसने नही दिया था| उसी पैसा को कई बार मांग चुकी थी| इसी दौरान रविवार की रात करीब 09.00 बजे रोड मे फटाखा फोड़ रहा था |उसी समय चम्पा देवी जांगड़े आयी| वह कहने लगी कि सामान का ऊधारी पैसा नही दे रहे हो और तुम मेरे घर के सामने फटाखा फोड़ रहे हो| इस बाद पर दोनों के मध्य विवाद होने लगा|