बलौदा बाजार जिले का नाम बदलकर हुआ “जिला गुरु घासीदास धाम”, गिरौदपुरी धाम होगा राष्ट्रीय तीर्थ स्थल घोषित : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला का नाम बदलकर अब जिला गुरु घासीदास धाम किया गया है साथ गिरौदपुरी धाम को राष्ट्रीय तीर्थ स्थल घोषित हो जाएगा । इस संबंध में 12 मार्च को जिला कलेक्टर कार्यालय से सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र जारी हुआ है।
इस पत्र में लिखा है कि जिला बलौदा बाजार का नाम बदलकर संत शिरोमणि घासीदास बाबा जी के नाम पर “जिला गुरु घासीदास धाम” नामकरण एवं राष्ट्रीय तीर्थ स्थल घोषित करने के संबंध में अभीमत चाहा गया है।
जिला बलौदा बाजार का नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के नाम पर जिला गुरु घासीदास धाम नामकरण एवं राष्ट्रीय तीर्थ स्थल घोषित करने के संबंध में सभी अफसर से अपना स्पष्ट अभिमत अभिलंब कार्यालय में उपलब्ध करने को कहा गया है।